Agriculture mcq
1. “Agros” शब्द का अर्थ है-
(1) मृदा (2) खेती (3) खेत या भूमि. (4) प्रबंधन
2. कृषि (Agriculture) शब्द की उत्पत्ति हुई
(1) अंग्ल भाषा से (2) लैटिन भाषा (3) ग्रीक शब्द से (4) कोई नहीं
3. सस्य विज्ञान के जनक है-
(1) जेश्रोटुल (2) अरनॉन (3) पीटर डेक्रेसेंजी (4) लीबिग
4. आधुनिक सस्य विज्ञान के जनक है-
(1) जेथ्रोटुल (2) अरनॉन (3) पीटर डेक्रेसेंजी (4) लीबिग
5. नेपियर घास (हाथीघास) कैसी चारे की फसल हैं
(1) एक वर्षीय (2) द्विवषीय (3) बहूवर्षीय (4) कोई नहीं
6. निम्न में से रेशे वाली फसल है-
(1) अलसी (2) सरसों (3) अरहर (4) तिल
7. केल्विन चक्र सम्बन्धित है-
(1) प्रकाश-संश्लेषण से (2) श्वसन से (3) वाष्पोत्सर्जज से. (4) स्थानान्तरण
8. पौधे जिनमें फूल आना एवं फलना प्रकाश पर निर्भर नहीं होता है, उन्हें कहते है-
(1) अल्पप्रकाशीय (2) दीर्घ प्रकाशीय (3) दिन रात्रिकालीन (4) दिन उदासीन
9. प्रोटीन एवं वसा दोनों की प्रचुरता है-
(1) नारियल (2) मूँगफली (3) सोयाबीन (4) सूरजमुखी
10. नाइजर एक फसल है-
(1) दलहनी (2) तिलहनी (3) रेशेवाली (4) अन्न वाली
11. C3 पौधे का उदाहरण है-
(1) गन्ना (2) मक्का (3) चौलाई (4) कोई नहीं
12. अलसी किस कुल (Family) से सबंधित है-
(1) लिलिऐसी (2) लिनिएसी(3) पेडालीऐसी (4) टीलीऐसी
13. निम्न में से रेशे वाली फसल है-
(1) अलसी (2) सरसों (3) अरहर (4) तिल
14. निम्न में से रबी की फसल नहीं है-
(1) चना (2) मटर (3) मसूर (4) कोई नहीं
15. टमाटर एवं सूरजमुखी पूरे वर्ष भंर उगाए जा सकते है, क्योंकि ये होते हैं-
(1) लघु दिवस पौधे (Short day plant)
(2) लम्बे दिवस पौधे… (Long day plant)
(3) फोटो-प्लास्टिक पौधे (Photo-Plastic plant)
(4) दिवस उदासीन पौधे (Day neutral plant)
16. फसलों का वह समूह, जिसे ठण्डी जलवायु तथा कम तापक्रम की आवश्यकता होती है-
(1) खरीफ की फसलें (2) रबी की फसलें (3) जायद की फसलें 4) कृषिगत फसलें
17. जब भिण्डी की कुछ पंक्तियों को कपास की फसल के चारों ओर उगाया जाता है, तो कहते है-
(1) नकदी फसल. (Cash Crop)
(2) कैच फसल. (Catch Crop)
(3) फांस फसल (Trap crop)
(4) रक्षक फसल. (Guard Crop)
18. गार्नर एवं एलार्ड के अनुसार गेहूँ के लिए प्रदिप्तीकाल है-
(1) 8-11 घण्टे (2) 11 घण्टे से अधिक
(3) 8 घण्टे से कम (4) प्रकाश निष्प्रभावी है।
19. दो मुख्य मौसमी फसलों के मध्यांतर में उगाई जाने वाली फसल को कहते है-
(1) अंतराशस्य (2) आकस्मिक फसल (3) सीमांत फसल (4) वृद्धि कारक फसल
20. केल्विन चक्र का प्रथम उत्पाद C3 पौधों में कौन-सा होता हैं-
(1) ABA (ऐब्सिसिक एसिड)
(2) PMA (फिनाईल मरकक््यूरिक एसिड)
(3) OAA (आक्जेलो एसीटिक ऐसिड)
(4) PGA (फास्फोग्लिसरिक एसिड)
इसी प्रकार कृषि सम्बंधित सरकारी नौकरी तैयारी के लिए हमारी साइट से जुड़े रहे जिससे हम आपके लिए और अच्छा कंटेंट लाते रहे
और भी पढ़े –
- What Are The Benefit Of Cattle Farming पशुपालन से क्या लाभ है?
- तम्बाकू Tobacco Hindi Notes
- Define soil pH ? मिट्टी पीएच परिभाषित करें?
- What does the term “crop rotation” mean in agriculture?
- Explain the concept of irrigation?
disclaimer– This information has been made available easily with the help of internet and book. We will not take any responsibility if any information is incorrect.
owner of Agricultureustaaz
Leave a Reply