वायुमण्डल किसे कहते है, परिभाषा बताइए व वायुमण्डल कितने भागो में बांटा गया है। What is the atmosphere, tell the definition and in how many parts the atmosphere is divided.

वायुमण्डल किसे कहते है, परिभाषा बताइए व वायुमण्डल  कितने भागो में बांटा गया है। What is the atmosphere, tell the definition and in how many parts the atmosphere is divided

atmosphere

“वायुमंडल” एक विशेष क्षेत्र है जो पृथ्वी की ऊपरी परत से लेकर उसके बाहरी अंतरिक्ष तक फैला होता है। यह वायुमंडल गैसों से भरा होता है, जिसमें प्रमुख रूप से नाइट्रोजन और ऑक्सीजन जैसी गैसेस मौजूद होती हैं। यह गैसेस पृथ्वी को उपयुक्त वातावरण प्रदान करती हैं, जिसके कारण जीवन संभव होता है।

वायुमंडल कई अलग-अलग तंत्रिकाएँ होती हैं जो भिन्न-भिन्न ऊचाइयों पर स्थित होती हैं और विभिन्न वायुमंडलीय प्रक्रियाओं को प्रभावित करती हैं। ये तंत्रिकाएँ उपरी वायुमंडल, नीचे वायुमंडल, मेसोस्फियर, थर्मॉस्फियर, और एक्सॉस्फियर जैसी विभिन्न ऊचाइयों में पाई जाती हैं।

वायुमंडल में वायुमंडलीय घटनाएँ होती हैं जैसे कि वायुमंडलीय दबाव, तापमान, वायुमंडलीय वायुमार्ग, और उच्चाक्ति धारणा के प्रक्रियाएँ जो पृथ्वी की जीवन समर्थक वातावरण का निर्माण करती हैं।

वायुमण्डल (Atmosphere) –

पृथ्वी के चारों ओर उपस्थित गैसो का रंगहीन, गंघहीन एवं स्वादहीन आवरण वायुमण्डल कहलाता है।

वायुमण्डल – पृथ्वी के धरातल से 1600 km ऊँचाई तक स्थित होता है। कुल वायुमण्डलीय भार का 99 % भाग 40 किमी ऊँचाई तक होता है।

वायुमण्डल का संगठन-  
 
 
दिन प्रतिदिन वातावरण में CO2 की मात्रा बढ रही है। (360 – 400 PPM)
2017-18 में वातावरण (CO2 कि मात्रा 400 PPM (004) मृदा वायु मे नमीं तथा CO2 कि मात्रा वातावरण कि तुलना मे अधिक पाई जाती है।
मृदा वायु मे CO2 कि सान्द्रता वातावरण कि तुलना में 8 से 10 गुणा अधिक पाई जाती है। तापमान में अन्तर के आधार पर वायुमण्डल को मुख्यत चार भागों मे बांटा गया है।
 
1. क्षोममण्डल (Troposphere):— यह सबसे निचली परत है। ऊँचाई 0-18 कि.मी। ऊँचाई के साथ तापमान घटता है। कुल वायुमण्डलीय भार का 85 % भार इस मण्डल मे पाया जाता है। वायुमण्डल की दैनिक घटनाएँ जैसे  वर्षा, तापमान, ओस, बादल आदि।
 
2. समतापमण्डल (Stratosphere) :—  ऊँचाई 18 -50  कि.मी। ऊँचाई के साथ तापमान बढ़ता है।
कुल वायुमण्डलीय भार का 15 % भार इस मण्डल मे पाया जाता है। इस मण्डल में ओजोन परत पाई जाती है जो कि हानिकारक परा बैंगनी किरणों को रोकती है। इसलिए इसे ओजोन मण्डल के नाम से भी जाना जाता है।
 
3. मध्यमण्डल (Mesosphere):— ऊँचाई 50-80 किमी। ऊँचाई के साथ तापमान घटता है।
 
4. तापमण्डल  (Thermosphere):—  ऊँचाई 80 किमी से अधिक।
 
5. आयनमण्डल (Ionosphere):—  यह मण्डल मध्य मण्डल के ऊपर तथा तापमण्डल की निचले भाग पर पाया जाता है। इस मण्डल के द्वारा रेडियों प्रसारण, रिमोट सेसिंग आदि का प्रसारण किया जाता है। ऊँचाई के साथ वायुमण्डलीय दाब कम होता जाता है।
 
लेप्सरेट(Lapse rate):— ऊँचाई के साथ तापमान का घटना और बढना लेप्सरेट कहलाता हैं लेप्सरेट – 6.5 डिग्री सेल्सियस प्रति की० मी०
शुष्क वायु का लेप्सरेट-10डिग्री सेल्सियस प्रति की० मी०
 
ट्रोपोपॉज – क्षोभममण्डल तथा समताप मण्डल को मिलाने वाली रेखा को ट्रोपोपोज कहा जाता है। इस परत मे किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं होता है।

और आगे भी पढ़े –

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे – YOUTUBE

और भी पढ़े – 1 धान (Paddy/Rice) crop classification

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *